बिहार में आज नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। इसके लिए उनके घर पर बैठक हुई। इसमें मंत्री पद के लिए विधायकों के नामों पर मुहर लग गई है। एनडीए के 16 और जेडीयू के 19 विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे।

बीजेपी की तरफ से नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, रजनीश कुमार और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू शपथ ले सकते हैं, वहीं जेडीयू की तरफ से विजेंद्र प्रसाद यादव, लल्लन सिंह, लेसी सिंह, जयकुमार सिंह, श्रवण कुमार, पी के शाही और रणवीर नंदन शपथ ले सकते हैं।

राजद कोटे के मंत्रियों द्वारा अपने शासनकाल में लिये गये फैसलों को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले नये मंत्री उन फैसलों की फाइल को दोबारा देखेंगे, उसके बाद ही उसे आगे बढ़ाया जायेगा। वहीं, प्रभारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी, उसके बाद सभी मंत्री पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।

नीतीश कुमार ने 26 जुलाई, 2017 को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद, 27 जुलाई को नीतीश कुमार ने बीजेपी के समर्थन से छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अगले दिन, नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में 131 विधायकों के समर्थन के साथ बहुमत साबित किया।