ओपिनियन पोस्ट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में कटौती की है I हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास प्राडो और मुलायम सिंह यादव के पास मर्सिडीज बरकरार रहेगी, जबकि सरकार ने दोनों के काफिले से तीन एसयूवी वापस लेने का फैसला किया हैI
इसके साथ ही राज्य संपत्ति विभाग ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के काफिले से कई गाड़ियां कम कर दी हैंI
योगी सरकार ने अपने फैसले में तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों के सुरक्षा काफिले में कटौती कर तीन-तीन एसयूवी गाड़ियां वापस ले ली हैI मुलायम और अखिलेश के पास 5-5 एसयूवी गाड़ियां थींI इसे बदलकर दो एसयूवी और तीन एंबेसडर किया जाएगाI सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए एक जैसे इंतजाम होंगेI
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता मुलायम सिंह पर मेहरबानी दिखाते हुए उन्हें अपनी पसंदीदा मर्सिडीज रखने की छूट दी हैI योगी ने पहले ही मुलायम सिंह यादव की मर्सिडीज हटाने से मना कर दिया था कि नेताजी की इच्छा के बगैर उसे नहीं हटाया जाए I
सिर्फ अखिलेश और मुलायम ही नहीं बल्कि मायावती और राजनाथ सिंह के सरकारी काफिले को भी छोटा किया गया है और अब सभी सरकारी काफिलों में 5 एसयूवी की जगह दो एसयूवी और तीन एंबेसडर चलेंगे I राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला ने बताया कि अखिलेश और मुलायम के काफिले में तीन-तीन एसयूवी अधिक थी I शुक्ला ने बताया कि अब सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के काफिले में एक सामान गाड़ियां रहेंगीI इनमें वन प्लस टू एसयूवी और तीन एम्बेसडर होगीI
सूत्रों की मानें तो मुलायम और काफिले से हटाकर इन एसयूवी को राजनाथ सिंह और मायावती के काफिले में शामिल किया जाएगाI हालांकि राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी का कहना है कि एसयूवी की डिमांड ज्यादा है और विभाग के पास एसयूवी कम हैI लिहाजा ये कटौती करनी पड़ रही हैI