अाेपिनियन पाेस्ट । 
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से दिल्ली एक बार फिर दहल गई । बृहस्पतिवार सुबह ‘दिल्ली का दाऊद’ बनकर जबरन वसूली करने वाले नीरज भांजा गैंग के बदमाश से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाश के बीच करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई, ये मुठभेड़ दिल्ली के सराय काले खां में मिलेनियम पार्क के पास हुई। मुठभेड़ के दौरान नीरज भांजा गैंग के  बदमाश को गोली लगी है, जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली: सराय काले खां में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश

दक्षिणी क्षेत्र के ज्वाइंट सीपी देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि, दिल्ली के सराय काले खां स्थित मिलेनियम पार्क के पास सुबह करीब 05:15 बजे नीरज बवानिया गैंग के शातिर बदमाश नवीन के लिए काम करने एक बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। कोटला मुबारकपुर में 4 दिन पहले हुई फायरिंग के अलावा नवीन भांजा कुछ और मामलों में वांछित था। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि नवीन भांजा गैंग का शूटर मोटरसाइकिल से आने वाला है। ऐसा हुआ भी और इसी दौरान उसे पकड़ने की कोशिश हुई ताे खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई, हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से पुलिसवाले बच गए। वहीं, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश का नाम सद्दाम हुसैन है और ये नीरज बवानिया और नवीन भांजा गैंग के लिए काम करता है।

पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल सहित कई राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।
ज्वाइंट सीपी देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाश की पहचान सद्दाम हुसैन के तौर पर हुई है। ये जेल में बंद कुख्यात अपराधी नीरज बवानिया के मेंबर नीरज भांजा के लिए काम करता था। ये एक शॉर्प शूटर भी है। सद्दाम अपने गैंग के लिए बड़े बिजनेसमैन से रंगदारी मांगता था। अभी कुछ दिनों पहले साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में कई राउंड गोली चली थी। उसमें भी पुलिस को इसकी तलाश थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर अलग-अलग धाराओं में सात मामले दर्ज हैं।