निशा शर्मा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान ने काफी लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक किया है। जिसके चलते फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस अभियान का जिम्मा उठा लिया है। अभिनेता अक्षय कुमार को आप स्वच्छता अभियान का हिस्सा होते देखते रहेते होंगे। इसकी एक वजह यह भी है कि अक्षय निर्माता और अभिनेता के तौर पर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है- टॉयलेट एक प्रेम कथा। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज हो रही है। वहीं दूसरी ओर देशप्रेम से प्रेरित रंग दे बसंती जैसी फिल्में बनाने वाले राकेश ओम प्रकाश मेहरा भी अब स्वच्छता अभियान से जुड़ने जा रहे हैं। खबर है कि  मेहरा भी स्वच्छता के मुद्दे को लेकर फिल्म बना रहे हैं। जिसकी शूटिंग मुंबई में शुरु हो गई है। फिल्म का नाम मेरे प्यारे प्रधानमंत्री रखा गया है। फिल्म को लेखक मनोज मैरता ने लिखा है, जो पहले भी कई बड़ी फिल्मों में एसोसिएट फिल्म लेखक के तौर पर जुड़ चुके हैं। फिल्म की कहानी के केन्द्र में एक बच्चा है जिसका नाम कन्हैया है, जो अपनी मां के लिए टॉयलेट की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मिलना चाहता है। माना जा रहा है कि मुंबई में शूट के बाद दिल्ली में भी शूट रखा जाएगा। फिल्म में अंजलि पाटिल ने बच्चे की मां की भूमिका निभाई है। अंजलि पहले भी राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जियां में नजर आ चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म गांधी जयंति यानी 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो सकती है। अब देखना है कि सामाजिक सरोकार पर बनने वाली दोनों फिल्मों से कौन सी फिल्म लोगों के दिलों तक पहुंच पाती है और जागरुक कर पाती है।