दंगों जैसे विषयों के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म ‘शोरगुल’ को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में विवादों में रही दिग्गज हस्तियों के राजनीतिक घोटालों को दर्शाया गया है। फिल्म का निर्देशन जीतेंद्र तिवारी और प्रशांत वी. सिंह ने किया है. फिल्म के मुख्य कलाकारों में जिमी शेरगिल, हितेन तेजवानी, एजाज खान, आशुतोष राणा, नरेंद्र झा और संजय सूरी हैं।

जिमी ने इसमें भाजपा विधायक संगीत सोम से प्रेरित भूमिका निभाई है, संजय का किरदार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नरेंद्र झा का किरदार राज्य मंत्री आजम खां से प्रेरित है। किरदारों के नाम भी इनसे मिलते-जुलते हैं। जिमी को रंजीत सोम , संजय को मिथिलेश यादव और नरेंद्र झा को आलिम खां नाम दिया गया है। फिल्म 24 जून को रिलीज होगी।