https://www.youtube.com/watch?v=9wxw9Pj9cT4

निशा शर्मा।

मशहूर संगीतकार मुकेश कुमार की आज 93वीं जयंती है। राज कपूर की आवाज माने जाने वाले मुकेश की आवाज में मधुरता थी जो जहन से दिल तक सीधे पहुंचती थी।

मुकेश हिन्दी सिनेमा के प्रतिष्ठित गायक रहे हैं। मुकेश मुंबई में वैसे तो गायक ही बनने आए थे। लेकिन एक बार की बात है किसी ने उन्हें कहा कि तुम तो हीरो लगते है, हीरो के तौर पर खुद को क्यों नहीं आजमाते। देखने में खूबसूरत मुकेश के मन में यह बात बैठ गई, फिर क्या था। मुकेश ने गायक के तौर पर ली जाने वाली फीस पर एक फिल्म साइन कर ली साथ ही उन सभी प्रोजेक्ट को मना कर दिया जिसमें वह गाना गाने वाले थे। लेकिन आर के बैनर के साथ उनका कांट्रेक्ट था जिसकी वजह से उन्होंने आर के बैनर के लिए दो गीत गाए औरों को मना कर दिया। जब फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई। मुकेश इस सदमे से एक लंबे समय तक निकल नहीं पाए। दूसरी तरफ समस्या यह थी कि मुकेश के फिल्मों के प्रोजेक्ट को छोड़ने से यह बात प्रचारित हो चुकी थी कि मुकेश किसी भी प्रोजेक्ट को बीच में छोड़ सकते हैं। लेकिन मुकेश पर अभी भी एक भरोसा था वह था आर के बैनर का यानी कि राज कपूर का। जिसके बाद मुकेश ने मरते दम तक उस भरोसे को कायम रखा और हमेशा राज कपूर की आवाज बनकर सिनेमा जगत में छाए। राज कपूर अपने दोस्त मुकेश के बारे में हमेशा कहते थे कि ‘मैं तो बस शरीर हूं मेरी आत्मा तो मुकेश है।’