देब दुलाल पहाड़ी ।

बिना रुके लम्बे समय तक मोबाइल में वीडियो और मनोरंजन की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटोरोला ने लाया 5000 एमएएच बाला मोटो ई-5 प्लस । यह ज्यादा बैटरी बैकअप के साथ बड़ी स्क्रीन का अनुभव प्रदान करेगा। इस डिवाईस में ई सीरीज़ का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे अधिक ब्राईट डिस्प्ले दिया गया है। इन स्मार्टफोन के वाईब्रैंट मैक्स विज़न डिस्प्ले पर हर चीज़ ज्यादा बेहतर दिखती है। दमदार 5000 एमएएच बैटरी होने के बजह से बैटरी खत्म होने की चिंता किए बगैर 18 घंटों तक वीडियो प्लेबैक, 200 घंटों तक म्यूज़िक या फिर २० घंटों तक लगातार वेब सर्फिंग तथा कॉल कर सकते हैं।

मोटो ई5 प्लस केवल अमेज़नडॉटइन एवं भारत के विभिन्न राज्यों में 600 मोटो हब स्टोरों पर उपलब्ध होगा। यह दो रंगों के वैरिएंट – फाईन गोल्ड एवं ब्लैक में उपलब्ध है और इसका मूल्य 11,999 रु. है तथा इसके साथ कई आकर्षक लॉन्च ऑफर दिए जा रहे हैं।मोटो ई5 प्लस के लिए अमेज़न डॉट इन पर लॉन्च ऑफर 12 जुलाई 2018 तक लागू हैं।
एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर फ्लैट 800 रु. की छूट, केवल अमेज़नडॉटइन पर। आपके पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 1000 रु. का अतिरिक्त छूट , आसान ईएमआई विकल्प और जियो पर 130 जीबी का अतिरिक्त डेटा , 198 और 299 रु. के प्लान पर लागू हैं।

मोटो ई5 – इसमें 5.7’’ का मैक्स विज़न डिस्प्ले और 4000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर  14 घंटों तक मनोरंजन एवं मूवी देखने का अनुभव प्रदान करती है। इसमें फेस  डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा  माईक्रो एसडी कार्ड द्वारा ज्यादा फोटो, गाने एवं मूवी स्टोर करके रख सकते हैं। इसमें लार्ज, 1.25 म्यूएम पिक्सल और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा से कम प्रकाश और बादल वाले मौसम में भी आप बेहतरीन और शार्प फोटो ले सकते हैं।

मोटो ई5 केवल अमेज़न डॉट इन एवं देश के सभी अग्रणी मोबाईल स्टोरों पर उपलब्ध हैं। यह दो रंगों के वैरिएंट – फाईन गोल्ड एवं फ्लैश ग्रे में मिलेगा और इसका मूल्य 9,999 रु. है।

भारत में मोटो ई श्रृंखला का विपणन, मोटोरोला के उत्पाद प्रबंधक अभिषेक कुमार ने दावा किया, “पहली मोटो ई डिवाइस 2014 में लॉन्च किया गया था, जो उस समय केवल ऑनलाइन था। मोटो ई डिवाइस 4 जी सक्षम था। मोटो ई 3 पावर की एक बड़ी स्क्रीन और बैटरी थी। मोटो ई 4 प्लस कंपनी के लिए दुनिया में सबसे तेज़ बिक्री मोटो ई डिवाइस था।”