इराक-ईरान बॉर्डर पर रविवार रात करीब 1 बजे (भारतीय समय) 7.3 तीव्रता से आए भूकंप से  20 से ज्यादा गांव तबाह हो गए। इस त्रासदी में 207 लोगों की जान चली गई वहीं सैंकड़ों लोग घायल हो गए। मलबा हटाने पर मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।

भूकंप के बाद ईराक और ईरान के बॉर्डर इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान ईरान के शहरों में देखने को मिला है।  टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सरपोल ए-जहाब कस्बे में अकेले करीब 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।

यहां का मुख्य हॉस्पिटल भी धराशायी हो गया है। ऐसे में घायलों के इलाज में दिक्कतें आ रही हैं। ईराक ऑफिशियल्स के मुताबिक लैंडस्लाइड के बाद कई हाईवे बंद हो चुके हैं। रेड क्रॉस की 30 टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। रात से ही मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है।

ईरान और ईराक के कई शहरों में इलेक्ट्रिसिटी ठप्प है। दोनों देशों के मिलाकर करीब 10 हजार लोग ऑफ्टर शॉक के डर से ठंड में सड़कों पर रह रहे हैं। इस भूकंप के चलते ईरान के कई प्रॉविन्स में नुकसान हुआ है। केरमन्शाह के डिप्टी गर्वनर मोजताबा निक्करडार ने मौत के आंकड़े बढ़ने की संभावना जताई है।

ईरान के इंटीरियर मिनिस्टर अब्दुलरेजा रहमानी फजली ने स्टेट टीवी को बताया कि भूकंप के चलते सड़कें कट गई हैं। वहीं, रात का वक्त होने के चलते हेलिकॉप्टर के जरिए प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू मुश्किल हो गया है।