प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 8 नवंबर के बाद काले धन वाले बेचैन है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के गरीब लोगों को ताकत देने के लिए नोटबंदी का फैसला किया गया है। उन्होंने साफ कहा कि 8 नवंबर के बाद जिसने भी काला धन बैंकों में खपाया है वो किसी भी तरह से नहीं बचेंगे। उनकी जांच होगी और वे पकड़े जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में नोटबंदी की चर्चा चल रही है। 8 नवंबर के बाद से आम लोगों की गरीब तबके की ताकत बढ़ी है। नोटबंदी से 10, 20 और 100 के नोटों की कीमत बढ़ गई है। नोटबंदी आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ हथियार है। ईमानदार लोगों ने सरकार के नोटबंदी के फैसले का स्वागत किया। विपक्ष के भड़काने के बाद भी देश के लोग सरकार के साथ हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि संसद में चल रहे गतिरोध से राष्ट्रपति भी परेशान हैं। राष्ट्रपति ने विपक्ष के रवैये की आलोचना भी की। संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है। सरकार चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा में नहीं बोलने दिया जाता इसलिए जनसभा में बोलता हूं। आलोचना करना लोगों का हक है