मोदी कैबिनेट में सोमवार रात को बड़ा फेरबदल हुआ और स्मृति ईरानी से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) ले लिया गया। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। स्मृति ईरानी का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा था। उनकी जगह पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सूचना प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। अभी तक राठौड़ सूचना प्रसारण राज्य मंत्री थे।

राष्ट्रपति भवन ने विज्ञप्ति जारी कर इस फेरबदल की जानकारी दी है। ये दूसरा मौका है जब स्मृति ईरानी से कोई प्रमुख मंत्रालय वापस लिया गया है। इससे पहले उनसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय वापस ले लिया गया था और उन्हें कपड़ा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था। वो कपड़ा मंत्री बनी रहेंगी।

अरूण जेटली के ठीक होने तक वित्त और कॉरपोरेट मामलों का प्रभार अस्थायी रूप से गोयल को सौंपा गया है। जेटली का सोमवार को ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है।

एसएस अहलूवालिया से पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री का प्रभार लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग का प्रभार सौंपा गया है। अल्फोंस कन्नथनम से इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री का प्रभार ले लिया गया है। वो पर्यटन राज्य मंत्री बने रहेंगे।

बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली का सोमवार को दिल्ली के AIIMS अस्पाताल में सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि जेटली और उनके किडनी डोनर दोनों की हालत स्थिर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन से पहले जेटली से बातचीत की और ऑपरेशन के बाद भी डॉक्टरों से हालचाल पूछा था।