नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बंगलुरु में एक टॉप मॉडल को  गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मॉडल को ड्रग रैकेट से जुड़े होने के मामले में गिरफ्तार किया है। एनसीबी ऑफिसर ने कहा कि मॉडल मल्टी-स्टेट रैकेट से जुड़े हुई है, जो कि हाई प्रोफाइल ग्राहकों, कॉलेज स्टूडेंट्स को ड्रग्स उपलब्ध कराती है।

दर्शमिता गोवदा नाम की यह मॉडल 26 साल की बताई जा रही है। इसने 2014 में मिस क्वीन कर्नाटक प्रतियोगिता का खिताब जीता था। इस मामले में मॉडल से पहले 4 गिरफ्तारी हुई हैं। ये मामला 30 नवंबर 2015 को सामने आया था। ये गैंग बेंगलुरु के अलावा मैंगलुरु और गोवा में भी सक्रिय है।

एनसीबी ने आरटी नगर के एक पॉश अपार्टमेंट पर छापेमारी की थी। यहां मॉडल अपने ब्वॉयफ्रेंड निशांत के साथ रहती थीं। इस छापे के दौरान अपार्टमेंट से 110 ग्राम कोकीन, 19 ग्राम हशीश, 1.2 ग्राम एमडीएमए और एक एलएसडी जब्‍त की गई थी।

पूछताछ के दौरान निशांत ने कहा कि दर्शमिता ड्रग रैकेट में अहम भूमिका निभाती है। निशांत के बयान के आधार पर ही पुलिस ही मॉडल को समन भेजा। 21 जून को वह पुलिस के सामने पेश हुई। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।