माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक और प्रसिद्ध टैक्नोलॉजिस्ट पाल एलेन का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कंपनी की ओर से दी जानकारी के अनुसार वे कैंसर से जूझ रहे थे।

पॉल एलेन की मृत्यु के बाद उनकी बहन ने सामने आकर कहा कि मेरा भाई एक बेहतरीन टेक्नोलॉजिस्ट और समाजसेवी थे। वे एक बेहतरीन भाई, चाचा और दोस्त थे।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से भी उनके निधन पर दुख जताया गया है। कंपनी के सीईओ ने उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बताते चलें कि पॉल एलन ने दो सप्ताह पहले ही सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्हें दोबारा नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा (एक प्रकार का कैंसर) ने घेर लिया है। नौ साल पहले भी इसका इलाज कराया था, लेकिन बीमारी दोबारा लौट आई।  पॉल एलन के निधन पर माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, ‘हमारी कंपनी, इंडस्ट्री और समुदाय के प्रति एलन का योगदान अतुलनीय है।