एमजी हैक्टर एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीरें हाल में ऑन लाइन सामने आई हैं और इस बार हमें यह एसयूवी पूरी तरह देखने को मिली है. कंपनी भारत में इसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. इस विशेष उत्पादन एमजी हैक्टर को लंदन में स्पॉट किया गया है. बताया जा रहा है कि एमजी हैक्टर एसयूवी के टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट पूरी तरह से तैयार हैंऔर इसमें सभी प्रीमियम एक्सटीरियर फीचर्स जैसे- क्रोम एलिमेंट्स, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप दिए गए हैं. हालांकि, नई तस्वीरों में हमें यह बड़ी एसयूवी लगती है, जिसमें फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, सिल्वर रूफ रेल्स, व्हील आर्कस के लिए ब्लैक क्लैडिंग्स और साइड स्कट्र्स दिए गए हैं. फ्रंट और रियर बंपर, दोनों बड़े सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आते हैं. इसके अलावा इसमें हमें रियर स्पॉयलर, शार्क फिन एंटेना और एक रियर विंडशील्ड वाइपर देखने को मिलता है. अपकमिंग एमजी हैक्टर की लंबाई 4655 mm,  चौड़ाई 1835 mm और ऊंचाई 1760 mm है.