मोदी सरकार ने सता में आने के बाद ही जता दिया था कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी काम नहीं करेगा तो उनके खिलाफ़ सख़्त कदम उठाए जाएंगे। इसी सिलसिले में सरकार ने काम न करने वाले कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। सरकार ने कई अधिकारियों को रिटायरमेंट से पहले अपना पद छोड़ने का निर्देश दिया है।

दूरदर्शन में आई खबर के मुताबिक खराब प्रदर्शन के आधार पर पिछले एक साल में करीब 129 अधिकारियों को पद छोड़ने को कहा गया है। सरकार की तरफ से इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक हित को देखते हुए वे खुद ही अपना पद छोड़ दें।

खबरों के मुताबिक, इनमें ग्रुप ए के 30 और ग्रुप बी के 99 अधिकारी शामिल हैं, जिन पर काम न करने का आरोप है। राज्यरमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार 24 घंटे काम करने वाली सरकार है, हम कर्मचारियों से भी यही चाहते हैं कि पूरी ईमानदारी और क्षमता के साथ काम करे, लेकिन अगर कोई अधिकारी ऐसा नहीं कर सकता तो उसे अपना पद छोड़ देना चाहिए।