रिलायंस जियो भारत में अपने जियो फोन सितंबर से बेचना शुरू करेगी। इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को 24 अगस्त से पहले बुकिंग करनी होगी और वन टाइम रिफंडेबल 1,500 रुपए जमा करने होंगे।

लेकिन ऐसा लगता है कि जियो अपने नेटवर्क के साथ जितना जल्दी हो उतने लोगों को जोड़ना चाहता है इसलिए उन्होंने अभी से ही बुकिंग शुरू कर दी है।

सबसे पहले Jio।com ब्राउजर में खोलें। पहले पेज (होमपेज) पर ही लिखे हुए कीप मी पोस्टेड पर क्लिक करें। यह आपको एक अन्य पेज पर ले जाएगा।jio-phone_650x400_41500864897

jio phone

कीप मी पोस्टेड पर क्लिक करने के बाद आप जिस पेज पर पहुंचेगे, वह नीचे दी गई फोटो जैसा दिखेगा। यह पेज दरअसल रजिस्ट्रेशन करने में इंट्रेस्टेड लोगों के लिए प्री-रजिस्ट्री जैसा है। इसमें मांगे गए सेक्शन्स में नाम, ईमेल, फोन नंबर सही सही भर लें। नियम और शर्तों वाला बॉक्स डिफॉल्ट ही चेक्ड मिलेगा। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलेगा जिसे आप पढ़ सकते हैं। इसके बाद नीचे दिए गए सब्मिट बटन को क्लिक करें।

jio-phone_650x400_81500865099

सब्मिट पर क्लिक करने के बाद आप जिस पेज पर जाएंगे, वह ऐसा दिखेगा जैसा नीचे दी गई तस्वीर में दिख रहा है। इस पेज पर साफ देखा जा सकता है कि मेसेज है- खुद को रजिस्ट करने के लिए धन्यवाद। यानी, फोन प्री बुकिंग के लिए यदि आप यह प्रोसेस अपना लेते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया ही होगा, खासतौर से ऐसी स्थिति में जब फोन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिल रहा हो।

जियो फोन लॉन्च, 153 रुपये में अनलिमिटेड डाटा, कॉल मुफ्त, 24 अगस्त से प्री बुकिंग

jio-phone_650x400_71500865284

जो ईमेल आईडी आपने दिया है, उसमें आपको एक ईमेल आ गई होगी। वह इस प्रकार होगी, जैसी कि नीचे दी गई तस्वीर में दिख रही है। रिलायंस जियो की ओर से कहा गया है कि उनकी टीम आपसे कुछ ही समय में संपर्क करेगी।jio-phone_650x400_41500865426