मैनपुरी। देशभर में दलितों के उत्पीड़न की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। गुजरात का मामला अभी थमा भी नहीं था कि यूपी के मैनपुरी में केवल 15 रुपये के लिए एक दलित दंपति को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया गया। दंपति का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपी की दुकान से 15 रुपये का सामान उधार लिया था और पैसे नहीं चुका पाया था। उधर, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर दलित व गरीब विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि हाशिए पर पहुंच चुके लोग दहशत में जी रहे हैं। गुजरात में जब एक शेर एक गाय को मार डालता है, तो तथाकथित ऊंची जाति वाले लोग शव को हटाने के लिए सामने नहीं आते, लेकिन जब दलित यह काम करते हैं,  तो उन्हें पीटा जाता है और धमकी दी जाती है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “विश्वास में कमी आई है। एक ऐसा माहौल बन रहा है, जिसमें कानून का कोई भय नहीं रह गया है।”

मामला मैनपुरी के कुर्रा थाना इलाके का है, जहां के लखीमपुर गांव के रहने वाले भारत सिंह नामा के दलित ने दुकानदार अशोक से 15 रुपये का सामान उधार लिया था। सामान लेने के कई दिन बाद जब अशोक ने पैसे चुकाने की बात की  तो भारत ने खेत से लौटकर शाम को देने की बात कही। अशोक नहीं माना और उसी समय पैसा चुकाने की बात करने लगा। इसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच अशोक ने कुल्हाड़ी से दंपति भारत और ममता की गर्दन पर वार कर दिया। दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े और कुछ ही देर में ही दोनों की मौत हो गई।

अशोक वहां से फरार होता, उससे पहले ही आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। गांववालों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

उधर, राष्ट्रीय महत्ता के कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने बुधवार को चुटकी ली और कहा कि उनकी चुप्पी से देश अवाक है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “वह यहां (भारत में) नहीं बोलते हैं। वह अमेरिकी कांग्रेस में लगातार 40 मिनटों तक भाषण दे सकते हैं, लेकिन जब देश में मुद्दों पर बोलने की बारी आती है, तो चुप्पी साध लेते हैं।” उन्होंने कहा, “जब मोदी को देश के विभिन्न मुद्दों पर बयान देना था, तो वह चुप हो गए। मोदी की चुप्पी से देश अवाक है।”

सिंघवी ने कहा कि गो संरक्षण संगठन वालों ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को भैंस का मांस ले जाने को लेकर दो असहाय महिलाओं की पिटाई कर दी।