mehboobaजम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और कश्मीर में नरमपंथी अलगाववाद की राजनीति करनेवाले मुफ्ती मोहम्मद सईद का गुरूवार को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। उनके बाद उनकी बेटी औऱ पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का नया मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। ऐसा हुआ तो वह जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी। महबूबा हार्डलाइनर मानी जाती रही हैं। पीडीपी को फिर से सत्ता में लाने की कामयाबी महबूबा की लीडरशिप में ही संभव हुआ था। चुनाव के बाद यह भी माना जा रहा था कि मुफ्ती कार्यकाल पूरा होने से पहले महबूबा को बागडोर दे देंगे। लेकिन यह उनकी मौत के बाद ही संभव होता दिख रहा है। देखना यह है कि कश्मीर के कट्टरपंथी अलगाववादी एक महिला की सरपरस्ती को कैसे स्वीकार करते हैं। यह भी देखना होगा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ वह किस तरीके से तालमेल बिठा पाती हैं। पीडीपी के  विधायकों ने एकमत से महबूबा को पार्टी विधायक दल का नेता चुना। उन्होंने इस बाबत राज्यपाल एन. एन. वोहरा को पत्र भी लिखा है। जम्मू-कश्मीर की 87 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 25 सदस्य हैं। बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि वह पीडीपी की पसंद को मानेगी।