मध्य प्रदेश के भिंड में पत्रकार की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई  है। संदीप शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस से मदद भी मांगी थी। सोमवार सुबह जब वो बाइक से कहीं जा रहे थे, पीछे से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है।

कहा जा रहा है कि संदीप शर्मा ने रेत माफिया के खिलाफ एक टीवी रिपोर्ट की थी, उसके बाद से ही उनपर जान का खतरा मंडरा रहा था। इस बात की शिकायत उन्होंने कई स्तर पर की थी और जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग भी की थी।

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए फिलहाल SIT गठित कर दी है। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि संदीप शर्मा की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए।  वहीं प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।