लखनऊ।

पढ़ाई से बचने के लिए स्‍कूलों में बच्‍चे आपराधिक वारदात करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। गुरुग्राम के रेयान जैसी घटना की लखनऊ में पुनरावृत्ति हो जाने से यह बात साबित हो गई है। वहां ब्राइटलैंड स्कूल में सातवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्‍कूल में महज छुट्टी कराने के लिए पहली कक्षा के छात्र को चाकू से गोद दिया और उसे बाथरूम में बंद कर दिया। इस घटना ने हर किसी के दिल को दहला दिया है। पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अस्पताल जाकर पीड़ित से मुलाकात की है।

हुआ यह कि उक्‍त छात्रा प्रिंसिपल से मिलने के बहाने छात्र को टॉयलेट में ले गई। वहां उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे चाकू से गोद दिया। फिर टॉयलेट के अंदर उसे बंदकर बाहर निकल आई। उसी वक्त टॉयलेट के पास से गुजर रहे एक टीचर ने पीड़ित की आवाज सुन ली।

टीचर ने तुरंत दरवाजा खोला, तो देखा कि छात्र खून से लथपथ पड़ा है। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र के बयान के आधार पर आरोपी छात्रा की पहचान कर ली गई। चूंकि वह नाबालिग है,  इसलिए उसके घर पर ही पुलिस ने शुरुआती पूछताछ की है।

पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार को पीड़ित छात्र ने बताया, ‘स्कूल में प्रेयर होने जा रहा था। मैंने क्लास में अपना बैग रखा और प्रेयर में जाने लगा। तभी दीदी मुझे जबरदस्ती घसीटकर टॉयलेट में ले गई। मुझे चाकू मारते हुए वह कह रही थी कि तुम को जान से मार दूंगी। जब तक तुम मरोगे नहीं, स्कूल में छुट्टी कैसे होगी।’

आरोपी छात्रा का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। छह महीने पहले वह अपने घर से भाग चुकी है। इतना ही नहीं वह अपने हाथ की नस भी काट चुकी है। इससे पहले परीक्षा के दौरान कॉपी लेकर घर भी चली गई थी। इस मामले की जांच कर रही पुलिस स्कूल में ब्वॉयकट रखने वाली 45 लड़कियों से अलग-अलग पूछताछ कर चुकी है।

पुराने लखनऊ के अलीगंज इलाके में मौजूद ब्राइट लैंड नामी स्कूल है। यहां हुई वारदात के बाद अभिवावकों में खौफ और गुस्सा है। बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल गेट पर मौजूद हैं। स्कूल प्रशासन ने गुपचुप तरीके से घायल छात्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया था। इस घटना से हड़कंप मचा है।

आपको याद दिला दें कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि स्कूल के ही 11वीं कक्षा के एक छात्र ने उसकी हत्या की थी। यहां भी आरोपी ने स्कूल में छुट्टी कराने और टर्म एग्जाम को टालने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।