नई दिल्ली।  

जब देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हों तो ऐसी स्थिति में लगातार पांचवें महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटना राहत भरे आश्‍चर्य की बात है। शायद इसीलिए इसे कर्नाटक चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सब्सिडी वाला सिलेंडर पहली दिसंबर 2017 को दिल्ली में 495.69 रुपये का था, जो कि पहली मई 2018 को 491.21 रुपये के स्तर पर आ गया। अब तक कुल 4 रुपये 48 पैसे की कटौती हो चुकी है।

पहली जनवरी 2018 को 495.64 रुपये, फरवरी में 495.63 रुपये, मार्च में 493.09 रुपये और अप्रैल में 491.35 रुपये के स्तर पर रसोई गैस सिलेंडर रहा है। बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में पहली दिसंबर, 2017 को 747 रुपये का था, जो कि पहली मई, 2018 को 650 रुपये का रह गया। पहली जनवरी 2018 को 741 रुपये, पहली  फरवरी 736 रुपये, मार्च 689 रुपये और पहली अप्रैल को 653 रुपये का रहा है। इसमें भी 5 महीने में करीब 97 रुपये की कटौती हो चुकी है।

19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर एक दिसंबर, 2017 को दिल्ली में 1318.50 रुपये का था, जो कि एक मई,  2018 को 1167 रुपये का हो गया। पहली जनवरी, 2018 को यह 1310 रुपये, पहली फरवरी को 1305 रुपये, पहली मार्च को 1230 रुपये का और पहली अप्रैल को 1176 रुपये का हो गया था।

फिलहाल इंडियन ऑयल की कंपनी इंडेन के सिलेंडरों के नए दाम इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। घरेलू प्रयोग में लाए जाने वाले सिलेंडर के साथ-साथ तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर का दाम भी कम कर दिया है।

देश के चार बड़े महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 3 रुपये 50 पैसे से अधिक की कटौती की गई है। पहली अप्रैल को सिलेंडर दिल्ली में 653.50 रुपये, कोलकाता में 676 रुपये, मुंबई में 625 रुपये और चेन्नई में 663.50 रुपये था। अब पहली मई से दिल्ली में यह घटकर 650.50 रुपये, कोलकाता में 674 रुपये, मुंबई में 623 रुपये और चेन्नई में 663 रुपये का हो गया है।

इंडियन ऑयल ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में भी मामूली कटौती की है। चारों महानगरों में इसके दाम में 50 पैसे से लेकर 2 रुपये तक की कमी की गई है। अब दिल्ली में सब्सिडी वाली कुकिंग गैस के दाम 491 रुपये 21 पैसे हो गए हैं।

इंडियन ऑयल इंडेन ब्रांड के नाम से एलपीजी सिलेंडर बेचता है। पहली मई को कीमतों में हुए बदलाव के बाद दिल्ली में नवीनतम सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 14 पैसे सस्ता हो गया है। कोलकाता और मुंबई में 10-10 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 2 पैसे प्रति सिलेंडर कीमत घटी है।