मेक्सिको। भावनात्‍मक उत्‍तेजना से शरीर में किस तरह के रासायनिक परिवर्तन आते हैंं, यह वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय हो सकता है, लेकिन क्‍या आप इस बात की कल्‍पना कर सकते हैं कि प्‍यार की भावनात्‍मक उत्‍तेजना किसी की जान ले सकती है। वैसे तो प्‍यार को लेकर लोग अलग-अलग धारणा रखते हैं। कुछ के लिए यह जिंदगी जीने का बहाना है तो कुछ के लिए ईश्‍वरीय उपहार, लेकिन एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें प्‍यार की यही उत्‍तेजना मौत का कारण बन गई।

हम बात कर रहे हैं मेक्सिको की उस घटना की, जिसमें 17 साल के एक लड़के की मौत उसकी गर्लफ्रेंड की लव बाइट की वजह से हो गई। 17 वर्ष के जुलियो मेकिया की 24 वर्षीय गर्लफ्रेंड ने रोमांस के दौरान उसे ऐसा लव बाइट दिया कि उससे जुलियो के शरीर में ब्‍लड क्‍लॉट बन गया जो खून के साथ उसके दिमाग में पहुंच गया। क्‍लॉट की वजह से जुलियो को स्‍ट्रोक आया और उसकी मौत हो गई। जुलियो की मौत के बाद से उसकी गर्लफ्रेंड गायब है। मरने वाले लड़के के परिजन जुलियो की प्रेमिका को ही उसकी मौत के लिए जिम्‍मेदार मान रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है जिसमें इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले न्‍यूजीलैंड की एक 44 वर्षीय महिला को भी इसी लव बाइट की वजह से लकवा मार गया था। हालांकि उस मामले में महिला बाद में पूरी तरह ठीक हो गई थी।