धमाकेदार लॉन्च से टेलीकॉम सेक्टर में हलचल मचाने वाली रिलायंस जियो ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑपरेशंस शुरू करने के एक महीने में ही कंपनी ने 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले ऐसी कोई भी टेलीकॉम कंपनी नहीं है जिसने इतने कम समय में इतने ज्यादा ग्राहकों को अपनी सर्विस से जोड़ा हो।

जियो के वर्ल्ड रिकॉर्ड की खबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा जियो का मकसद है कि हर भारतीय को इंटरनेट की ताकत का अधिकार मिले। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए हम लगातार क्वालिटी बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए हैं। दिसंबर तक फ्री कॉलिंग और फ्री डाटा देने के फैसले से रिलायंस जियो की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।