नई दिल्ली।

कंज्यूमर ड्यूरेबल के क्षेत्र में देश के प्रमुख ब्रांड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एसी की नई रेंज पेश की है। इसमें 59 नए इनवर्टर एसी स्प्लिट मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने पहला विंडो इनवर्टर एयर कंडीशनर भी लॉन्च किया है। नई रेंज में उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए आकर्षक नए फीचर और स्टाइलिश डिजाइन भी मिलेंगे।

एलजी पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने सरकार की ओर से अनिवार्य आईएसईईआर रेटिंग्स (इंडियन सीजनल एनर्जी एफिशियंसी रेशियो) का अनुपालन किया है, जिसे जनवरी 2018 से जरूरी बना दिया गया है। एलजी की अग्रणी भूमिका के कारण 2016-17 में समग्र इनवर्टर एसी बाजार की कुल हिस्सेदारी असाधारण विकास के साथ 12 फीसदी से बढ़कर सराहनीय 31 फीसदी तक पहुंच कर गई है। इसके अलावा एलजी इनवर्टर एसी बाजार की हिस्सेदारी भी 19 फीसदी से बढ़ कर 53 फीसदी पर पहुंच गई।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किम की वान ने कहा, “उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने और इसी समय ऊर्जा दक्षता में लगातार बढ़ रही मांग को पूरा के लिए एलजी ने ड्युअल इनवर्टर तकनीक से युक्त एयर कंडीशनर की पेशकश कर एक कदम आगे बढ़ाया है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के बिजनेस हेड आरएसी विजय बाबू ने कहा, “एलजी पूरी तरह से अपने उपभोक्ताओं को आसानी और सुविधाजनक ढंग से उत्पादों का इस्तेमाल करने की सुविधा देने में विश्वास रखता है। उपभोक्ताओं की पसंद, प्राथमिकता और रुझान को ध्यान में रखते हुए नई तकनीक विकसित की जाती है।

नई रेंज के एयर कंडीशनर में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कियागया है, जिसे ड्यूल इनवर्टर एसी कहा जाता है। इसमें ड्यूल रोटरी कम्प्रेसर लगा है, जिसमें 2 रोटर्स भी हैं,  जिससे यह कमरे को जल्दी ठंडा करता है, बिजली की काफी बचत करता है, सालों साल चलता है और एसी चलने पर बहुत कम आवाज आती है। यह सालाना रनिंग कॉस्ट में 50 फीसदी की बचत करता है।

आइए एसी की नई रेंज की प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानते हैं। यह 100 फीसदी कॉपर से बना है। इसमें ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन भी है, जो क्वाइल को जंग लगने और गैस रिसाव से बचाता है, जिससे यह सालों साल और काफी लंबे समय तक चलता है।

वाइफाई टेक्नोलाजी की पेशकश करने वाली अपनी तरह का अनूठी रेंज जो इसे आज की भागमभाग एवं कनेक्टेड जिंदगी के अनुकूल उपकरण बनाती है। स्टेबलाइजर के बिना परिचालन से उपभोक्ताओं की करीब 2500 रुपये की बिजली की बचत होती है, और इससे कमरे की सुंदरता भी निखरती है। 52 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी कमरे को ठंडा रखता है।

इस रेंज में कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी गई है, जिसमें गैस चार्जिंग भी शामिल है। इस तरह के उपभोक्ता केंद्रित उत्पादों के साथ, एलजी ने उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र में स्मार्ट टेक्नोलॉजी के एक नए युग की शुरुआत की है। यह ब्रांड भविष्य के लिए तैयार नई तकनीकें लाने में अपने प्रतिस्पर्धियों से कहीं ज्यादा आगे है।