अमेरिका के लास वेगास में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की,  हमले में 59 लोगों की मौत की खबर है वहीं 527 लोग जख्मी हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है। हालांकि, FBI का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों का इस घटना में हाथ नहीं है।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध बंदूकधारी ने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार रात को चल रहे लास वेगास के इस म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में 22,000 लोग शामिल हुए थे। स्थानीय समयानुसार रात दस बजे के बाद पहली गोली चली। बंदूकधारी ने खुद को गोली मारने से पहले मंडलई बे होटल की 32वीं मंजिल से गोलीबारी शुरू की। शुरुआत में आई मीडिया रिपोर्टों में ये कहा गया था कि हमलावर को पुलिस ने मारा।

हमलावर की पहचान 64 साल के स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है। वो लास वेगास का स्थानीय निवासी है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि अब होटल में कोई हमलावर मौजूद नहीं है। मैंडले बे होटल फेमस ‘लास वेगास स्ट्रिप’ पर स्थित है। पुलिस ने लोगों को साउथ स्ट्रिप के इलाके में ना जाने की सलाह दी है। घायलों को लास वेगास यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में रखा गया है।