लंदन।

पारसन्स ग्रीन में एक अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाके से पूरा शहर दहल गया है। कई लोग घायल हुए हैं तो कुछ लोगों के चेहरे झुलस गए हैं। धमाके के बाद भगदड़ मचने से भी कई लोग जख्मी हो गए हैं। दरअसल, लंदन में अंडरग्राउंड ट्रेन को ट्यूब ट्रेन कहा जाता है। यह आम लोगों की आवाजाही के लिए प्रमुख साधन है। फिलहाल इस रूट की ट्रेन सेवा बाधित है और स्टेशन को खाली करवा लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है।

बता दें कि हाल के दिनों में ब्रिटेन आतंकियों के निशाने पर रहा है। एक नियमित अंतराल पर ब्रिटेन में आतंकी हमले हो रहे हैं। इस्लामिक चरमपंथियों से लेकर तमाम आतंकियों के आतंकी हमले झेल रहे लंदन में शुक्रवार को एक बार फिर पारसन्स ग्रीन अंडरग्राउंड स्टेशन पर धमाका हुआ।

ये इलाका साउथ वेस्ट लंदन में पड़ता है। राहत और बचाव दल के साथ सुरक्षाकर्मियों का जत्था घटनास्थल पर पहुंच गया है। लंदन की मीडिया के मुताबिक पुलिस इस घटना को आतंकी हमले से भी जोड़ के देख रही है और आतंकी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्विट कर कहा है कि वह पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के संपर्क में हैं।

बताया जा रहा है कि ये धमाका एक टैंकर के फटने से हुआ है। लंदन के पारसन्स ग्रीन का स्टेशन साउथ वेस्ट इलाके में पड़ता है। इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं।

लंदन के समय के मुताबिक, धमाका सुबह 8.21 पर हुआ। धमाके के वक्त लोगों के स्कूल और दफ्तर जाने का समय था,  इस वजह से वहां भीड़ थी। एक प्लास्टिक की बाल्टी नुमा वस्‍तु में यह धमाका हुआ। हालांकि यह धमाका कम तीव्रता का था,  लेकिन इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।