केरल पुलिस ने तिरुवनंतपुर में किस ऑफ लव का सयोंजक और उसकी पत्नी समेत आठ लोगों को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ‘किस ऑफ लव’ का संयोजक राहुल और उसकी पत्‍नी रश्मी आर नैय्यर कुछ लोगों के साथ मिलकर पूरे केरल में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रहे थे। लेकिन इस अभियान से जुड़े लोग गिरफ़्तारी को पुलिस की बदले की भावना से की गई कार्रवाई बता रहे है ।
kis-of-loveगौरतलब है कि नैतिकता की वकालत करने वालों के खिलाफ राहुल का किस ऑफ लव अभियान के एक मजबूत आवाज बनकर उभरा था। यह अभियान दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों के साथ दिल्ली तक में जोरदार ढंग से सामने आया था। किस ऑफ लव अभियान केरल के कोझीकोड शहर के एक कॉफी शॉप में तोड़फोड़ करने के विरोध में शुरू हुआ था।
आरोप था कि कुछ कट्टर नैतिकतावादी लोगों ने कॉफी शॉप में कुछ प्रेमी जोड़ों की अनैतिक हरकत देखी थी और इसके विरोध में वहां तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद ऐसी गतिविधयों को समर्थन करने वाले लोगों के समूह ने ‘किस ऑफ लव’ के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया था। पुलिस को जब इस बात की भनक लगी कि सोशल मीडिया के माध्यम से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है तो साइबर सेल ने जाल बिछाकर पूरे मामले का भंडाफोड़ किया।