भारतीय बाजार में अब स्मार्ट ताले भी आ चुके हैं, जिनमें फिंगर प्रिंट स्कैनर होता है, जो स्मार्ट फोन में दिए गए फिंगर प्रिंट स्कैनर की तरह काम करता है. यानी ताला उंगली टच करने से ही खुल जाता है. इस ताले को ऐप की मदद से भी ऑपरेट किया जाता है. बाजार में ऐसे तालों की कीमत 800 रुपये से शुरू हो जाती है. हालांकि, अच्छी क्वालिटी का ताला 2,5०० रुपये या उससे ज्यादा में आता है. इस ताले का इस्तेमाल दरवाजे, केबिन कहीं भी किया जा सकता है. यह पूपू्रफ हैरी तरह वाटर. इस ताले के अंदर एक बैटरी होती है, सबसे पहले उसे फुल चार्ज कर लें. यह बैटरी स्टैंडबाई मोड में 3-4 दिनों तक काम करती है. अब ताले पर दिए गए फिंगर प्रिंट स्कैनर को तीन सेकंड तक दबाएं, ऐसा करने पर ब्लू लाइट जलेगी. अब किसी एक उंगली को स्कैनर पर 10 बार टच करके लॉक सेट करें. इस दौरान ग्रीन लाइट जलेगी. जैसे ही लंबी बीप के साथ ग्रीन लाइट आवाज करने लगे, आपकी फिंगर प्रिंट प्रोसेस पूरी हो जाएगी. यही प्रोसेस दोहरा कर यूजर 10 लोगों का फिंगर प्रिंट डेटा सेट कर सकता है. फिंगर प्रिंट डेटा हटाने के लिए एडमिन को 10 सेकंड तक स्कैनर दबाना होगा. जैसे ही रेड लाइट चली जाए, समझो डेटा क्लीन हो गया.