टी मनोज।

दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत ने दिल्ली के महिला एवं बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार की सेक्स सीडी सामने आने के बाद एक चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी से पार्टी में हड़कंप मच गया है। देवेंद्र सहरावत ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली यूनिट के संयोजक दिलीप पांडेय पर भी निशाना साधा। देवेंद्र ने दिलीप के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब से परेशान करने वाली खबरें आ रहीं हैं। पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में सहरावत ने कहा, ‘पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट देने या टिकट देने का वादा करने के बदले में महिलाओं के शोषण की खबरों की जानकारी मुझे मिल रही है। मैं धरातल पर स्थिति का पता लगाने के लिए चंडीगढ़ में लोगों से मिल रहा हूं।’

देवेंद्र सहरावत से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा- ‘मैं पंजाब के ग्रामीण इलाके से हूं। पूर्व सैनिक हूं। गलत को गलत कहने का साहस रखता हूं। मैंने जो चिट्ठी लिखी है, वह किसी आवेग में नहीं लिखी। मैं लगातार किसानों से मिलता हूं, बात करता हूं। जो पता चला उसे ही चिट्ठी में लिखा। वहां टिकट का बाजार खुल गया है। महिलाओं का यौन शोषण लगातार हो रहा है। मैं काफी पहले से यह बात पार्टी के भीतर उठा रहा था। मगर जब लगा कि मेरी कोई नहीं सुन रहा तो मुझे मजबूरन चिट्ठी लिखनी पड़ी। मैं इसलिए चुप नहीं रह सकता कि पार्टी के लोग इससे नाराज होंगे, क्योंकि इस पार्टी के साथ मेरा भी नाम जुड़ा है। गलत को रोकना मेरी जिम्मेदारी है। मैं नहीं जानता कि अब मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी या मेरी चिट्ठी को गंभीरता से लेते हुए इन सब काले कारनामों पर रोक लगेगी? मैंने अपना काम कर दिया है। अब पार्टी आलाकमान को अपना काम करना है। पहले भी गलत के खिलाफ आवाज उठाने वाले यहां से बाहर किए गए हैं। देखते हैं आगे क्या होता है! लेकिन यह बात तय है कि मेरी चिट्ठी में सच है और सच तो साबित हो ही जाता है देर सवेर। नवजोत सिंह सिद्धू एक जाना पहचाना चेहरा था, उसे पार्टी में न लाना बहुत बड़ी गलती है। स्थानीय लोगों और स्थानीय चेहरों के बिना आप पंजाब नहीं जीत सकते।’