फ्रैंकफर्ट।

जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में एक बिन फटा बम मिला है, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई है। इस बम को दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान का बताया जा रहा है। शहर के करीब 70 हजार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाना है, क्‍योंकि ऐसा किए बिना 1400 किलो के इस ब्रिटिश बम को सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय किया जाना कठिन है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार,  फ्रैंकफर्ट अग्निशमन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बम शहर में निर्माण कार्य के दौरान पिछले 29 अगस्‍त को मिला,  जिसमें 1.4 टन विस्फोटक पदार्थ है। बयान के अनुसार, शहर को खाली कराए जाने के बाद बम को निष्क्रिय किया जाएगा।

फिलहाल कोई खतरा नहीं है और इलाके को पुलिस ने घेर रखा है। पुलिस का कहना है कि जहां बम मिला है,  उसके आसपास के करीब 1.5 किलोमीटर के दायरे को खाली कराया जाना जरूरी है। जर्मन मीडिया के अनुसार इस  बम में आसपास की गलियों और इमारतों को तबाह करने की क्षमता है। शायद इसीलिए इस बम का नाम ब्‍लाकबस्‍टर रखा गया था।

बता दें कि जर्मनी के ऑग्‍सबर्ग में पिछले क्रिसमस के दौरान भी इस तरह का बचाव अभियान चलाया गया था। उस वक्‍त एक जिंदा बम मिलने की वजह से करीब 54 हजार लोगों को सुरक्षित बाहर ले जाना पड़ा था।