नई दिल्ली।

जम्मू-कश्मीर में न तो युद्ध विराम का उल्‍लंघन थम रहा है और न आतंकी वारदात। सोमवार को कुलगाम में आतंकियों ने एक कैश वैन पर हमला बोल दिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों और दो बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई।

आतंकियों ने जम्मू और कश्मीर बैंक के कैश वैन को अपना निशाना बनाया। हमले के बाद आतंकियों ने कैश वैन से 50 लाख रूपये लूट लिए। साउथ कश्मीर के डीआईजी एसपी पाणी के मुताबिक-आतंकियों ने पुलिस कॉन्स्टेबल और बैंक अफसरों को कैश वैन से बाहर निकालकर मारा। इस दौरान कितना कैश लूटा गया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

बताया जाता है कि आतंकी नकदी के साथ पुलिसवालों के पांच एसएलआर राइफल्स भी लूट ले गए। राज्य में पाक के सीजफायर के उल्लंघन के बाद से यह दूसरी बड़ी घटना है।

छात्रों और सुरक्षाबलों में संघर्ष

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में एक कॉलेज में सुरक्षा बलों की कथित सख्ती के खिलाफ मार्च निकाल रहे छात्रों की जवानों के साथ झड़प हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल को सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ ब्वॉयेज हायर सैकेंडरी स्कूल और पुलवामा डिग्री कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में संयुक्त मार्च निकाला।

अधिकारी के मुताबिक, मार्च जब पुलवामा थाने के पास पहुंचा तो कुछ छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। जवानों ने छात्रों को तितर—बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ छात्र डिग्री कॉलेज की इमारत पर इस्लामिक स्टेट के झंडे और हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के पोस्टर लहरा रहे थे जो पिछले साल जुलाई में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। इलाके में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।