रोहतक। हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन हिंसक हो चला है। आंदोलनकारियों की ओर से दिल्ली-रोहतक बाइपास पर किए जा रहे हंगामे को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें एक की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। इससे भड़के आंदलोनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। वहीं उग्र भीड़ ने राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ की और वहां खड़ी सभी कारों को आग लगा दी। अब वहां भारी पुलिस बल तैनात है। इससे पहले रोहतक में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। रोहतक शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

हंगामे के चलते झज्जर और सोनीपत में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस आंदोलन की वजह से रेल और सड़क दोनों मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए। कई जगह जाम लगा हुआ है। शुक्रवार को 72 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। जाट आंदोलन का शुक्रवार को सातवां दिन था।

रेलवे ट्रैक को जाम कर बैठे जाट आंदोलनकारी
रेलवे ट्रैक को जाम कर बैठे जाट आंदोलनकारी

सीएम खट्टर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
जाट आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक होते प्रदर्शन के बीच खट्टर सरकार ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जाट नेताओं से बातचीत और आंदोलन खत्म करने की अपील की। लेकिन आंदोलनकारियों ने आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया। खट्टर ने कहा कि इस मुद्दे पर तमाम लोगों से राय मांगी है और जैसा भी निष्कर्ष निकलेगा, उस हिसाब से सरकार विधानसभा सत्र में मुद्दा लाएगी।

गुरुवार को रोहतक कोर्ट परिसर में आरक्षण की मांग को लेकर दो गुटों के आपस में भिड़ंत के बाद यह बैठक बुलाई गई थी। पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों गुटों के बीच टकराव हुआ और जमकर कुर्सियां चलीं। राज्य सरकार ने रोहतक, झज्जर और सोनीपत में अतिरिक्त पुलिस बल भेजने का फ़ैसला लिया है। पिछले कई दिनों से आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा में जाट प्रदर्शन हो रहा है। यूपीए सरकार के समय से जाटों को मिले आरक्षण को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था।

खट्टर सरकार ने की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईबीसी) के लिए आरक्षण का कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की घोषणा भी की। उन्होंने साथ ही सालाना आय की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर छह लाख रुपये करने की भी घोषणा की, ताकि इस श्रेणी के तहत अधिकतम लोगों को लाभ हो सके।

सोनीपत,भिवानी,हिसार, फतेहाबाद और जींद तक फैली आरक्षण की आग
जाटों का प्रदर्शन रोहतक-झज्जर क्षेत्र से सोनीपत, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद और जींद जिलों तक फैल गया। है। प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हो गई हैं। सोनीपत में प्रदर्शनों में जहां वकील शामिल हुए, बड़ी संख्या में छात्रों ने रोहतक में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

बयान वापस लेंगे सांसद
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी जाटों को लेकर दिया अपना बयान वापस लेंगे। कुरुक्षेत्र से सांसद सैनी ने कहा था कि यदि जाटों को आरक्षण दिया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने किसी भी तरह के आरक्षण का विरोध किया था राज्य सरकार ने समीक्षा के लिए एक कमेटी भी बनाई है, जो 31 मार्च तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। खट्टर ने कहा है कि सरकार इस मुद्दे का स्थायी समाधान चाहती है।

कैबिनेट की बैठक के बाद कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रशासन और पुलिस किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और सरकार ने हालात से निपटने के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं।

जाट आंदोलन के समर्थन में यूपी में फूंकेंगे बिगुल

हरियाणा में जाट आरक्षण के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में उत्तर प्रदेश के जाट भी आंदोलन को कमर कस चुके हैं। 20 को शामली में हाईवे जाम होगा, 21 को हापुड़ व 23 को अमरोहा के काफूरपुर में रेलवे ट्रैक पर कब्जा करके जाट आरक्षण की हिमायत में बिरादरी खड़ी होगी।