जम्मू और कश्मीर के सोपोर स्थित बेहरामपोरा इलाके में शुक्रवार की सुबह से जारी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए जबकि एक जवान शहीद हो गया। अभी भी मुठभेड़ जारी हैं। दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है।

शुरुआती जानकरी के मुताबिक सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि जम्‍मू-कश्‍मीर के सोपार स्‍थित बेहरामपोरा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने जब इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियो ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है जबकि सेना के एक जवान के भी शहीद होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है और लगातार फायरिंग जारी है।

इससे पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में गुरूवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्रीरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया था।