जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ सोमवार सुबह अनंतनाग के हकूरा इलाके में हुई। एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अनंतनाग जिले के हकूरा इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने पर सोमवार तड़के सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसका सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से जवाब दिया।

मुठभेड़ में जिन तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, उनकी पहचान श्रीनगर के ईजा फाजली, अनंतनाग जिले के सैयद ओवैस और सब्जर अहमद सोफी के रूप में हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एके 47 राइफल, पिस्तौल, हथगोलों सहित हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

घटना स्थल से हथियार और गोला बारूद, जिसमें एके47 रायफल, पिस्तौल, हथगोले आदि बरामद किए गए। ऑपरेशन के दौरान किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक शहर के सोउरा इलाके में पुलिस चौकी पर हाल में हुए हमले में शामिल था। उस घटना में पुलिस का एक कांस्टेबल मारा गया था।

श्रीनगर के कई हिस्सों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सोमवार को प्रतिबंध लगा दिए हैं। पुलिस ने बताया कि यह कदम तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

प्रशासन ने सौरा और चार अन्य पुलिस थानों के तहत इलाकों में प्रतिबंध लगाए हैं। इस दौरान सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। कश्मीर विश्वविद्यालय की सोमवार को कराई जाने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।