जम्मू-कश्मीर के शोपियां से तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) को किडनैप कर उनकी हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों ने 3 स्पेशल पुलिस ऑफिसर को उनके घर से अगवा किया था। अब उनका शव मिला है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन पर इस घटना को अंजाम देने का शक है।

वहीं घाटी के बांदीपुरा के सुमलार में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

खबरों के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने इन चारों पुलिसवालों को नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी। एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें हिजबुल के आतंकी रियाज नाइकू ने चारों पुलिसवालों को चार दिन में अपनी नौकरी छोड़ने को कहा था। साथ ही कहा था कि कश्मीरी लड़के पुलिस ज्वाइन ना करें। अब ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि हिजबुल ने ही इन पुलिसवालों को किडनैप किया है।

इससे पहले भी घाटी में कई बार आतंकवादियों ने पुलिस वालों और उनके परिवारवालों को किडनैप करने का काम किया है। अभी पिछले महीने ही आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के 10 रिश्तेदारों को अगवा कर लिया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया था।

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू में बॉर्डर के पास बीएसएफ के एक जवान की बेरहमी से हत्या कर दी। जवान को गोली मारने के बाद उसका गला रेत दिया गया। यह बर्बर घटना रामगढ़ सेक्टर में हुई। घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर ‘हाई अलर्ट’ लगा रखा है।