https://www.youtube.com/watch?v=Hihfol4Ak4E

 

महंगी चीजों के शौकीन मुकेश अंबानी इस बार अपनी वैनिटी वैन को लेकर चर्चा में हैं। 25 करोड़ की बताई जा रही एक हाईटेक वैनिटी वैन सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। इसे देश के सबसे अमीर व्यक्ति यानी मुकेश अंबानी की बताया जा रहा है। हाईटेक फीचर से लैस इस वैन में लग्जरी की करीब सभी चीजें मौजूद हैं।

यूजर्स का दावा है कि वैन के रजिस्ट्रेशन के लिए 1.82 करोड़ का आरटीओ टैक्स जमा किया गया है। बताया जा रहा है कि पूरी तरह से फायर प्रूफ और बुलेट प्रूफ यह वैनिटी वैन ऑस्ट्रियन कंपनी मर्ची मोबाइल की है। 40 फीट लंबी इस वैन की कीमत तकरीबन 25 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। इस वैन में 510 हॉर्सपावर का इंजन, मोटर स्पोर्ट्स पैकेज, ड्यूल स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम और कार्बन रियर डिफ्यूजर लगा हुआ है। पूरी वैन वीडियो सर्विलांस और जीपीएस से इनेबल्ड है। वैन के अंदर बैठा व्यक्ति आसानी से बाहर की हर हलचल को देख सकता है।

वैन के इंटीरियर पर ध्यान दें तो वैन में इलेक्ट्रॉनिक्स स्टीयरिंग सिस्टम लगा हुआ है। अंदर से इसका डिजाइन एक प्लेन के कॉकपिट जैसा है। करीब 30 स्क्वायर फीट का यूजेबल एरिया है। यह वैन पूरी तरह से साउंड प्रूफ भी है। बाहर से किसी तरह की कोई आवाज इसमें नहीं आ सकती है। इस मोबाइल होम में 40 इंच का इंटरनेट से लैस स्मार्ट एलईडी टीवी, स्टील रेफ्रीजरेटर और फायर प्रूफ किचन सिस्टम लगा हुआ है। वैनिटी वैन में डिशवाशर, कॉफी मशीन और आइस मेकर भी इनबिल्ट है। इसके अलावा इसमें बारबेक्यू ग्रिल स्टेशन भी लगा है। वैन के अंदर एक स्पा और रेन फॉल इफेक्ट वाला शावर भी लगाया गया है। वैन का सबसे खूबसूरत हिस्सा उसका टॉप फ्लोर पर बना ‘स्काई लाउन्ज’ है। इसपर एक छोटी सी पार्टी की जा सकती है।

बताया यह भी जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे महंगी वैनिटी वैन है। इसमें वर्ल्ड की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि यह सच में मुकेश अंबानी की ही वैन है, मगर यू-ट्यूब और सोशल मीडिया में इसे अंबानी की ही बताया जा रहा है।