इरफ़ान खान कुछ समय से सुर्खियों में हैं हालांकि वह फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपनी बीमारी को लेकर। कुछ समय पहले इरफ़ान खान ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उन्हें एक दुर्लभ बीमारी हो गई है। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि उन्हें क्या बीमारी है। जिसके बाद मीडिया में कई तरह के कयास लगाए गए। शुक्रवार को इरफ़ान खान ने ट्वीटर के जरिये फिर अपनी बीमारी को लेकर जानकारी थी। इस बार उन्होंने बताया कि उन्हें ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ है। इरफान ने लिखा कि –

“जीवन हम जो चाहें उसे देने के लिए बाध्य नहीं है. – मारग्रेट मिचेल

अप्रत्याशित चीजें हमें और मजबूत बनाती हैं और ऐसा ही कुछ पिछले कुछ दिनों में मेरे साथ हुआ है. मुझे ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ बताया गया है, अभी तक कुछ भी कहना मुश्किल होगा लेकिन मेरे आसपास के लोगों और मेरे अंदर की ताकत ने मुझमें एक उम्मीद की किरण जगाई है. इस जंग से लड़ने की खातिर मुझे देश से बाहर जाना पड़ रहा है, और मैं सबसे अपेक्षा करता हूं कि वे अपनी दुआएं मुझे भेजते रहें…

हालांकि इरफ़ान ने अपनी बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन तंज कसते हुए जरुर लिखा कि “जैसी अफवाहें उड़ रही थीं, न्यूरो हमेशा दिमाग का नहीं होता और रिसर्च करने के लिए गूगल सबसे बेहतर जरिया है. जो लोग मेरे शब्दों का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए और भी कहानियां लेकर आऊंगा.”