मंगलवार को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के युवा बल्‍लेबाज संजू सैमसन पूरे रंग में दिखे जब उन्‍होंने पुणे में आईपीएल 2017 का पहला शतक बनाया। 22 वर्षीय सैमसन ने मात्र 63 गेंदों का सामना कर 102 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत उनकी टीम दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ 4 विकेट खोकर 205 रन बना डाले। टी-20 में सैमसन का यह पहला शतक है जिसे बनाने में उन्‍होंने 4 खूबसूरत चौके और पांच शानदार छक्‍के भी मारे। इससे पहले आईपीएल में वो 5 अर्द्धशतक भी बना चुके हैं।

कौन हैं संजू सैमसन?

 संजू विश्वनाथ सैमसन को सामान्यत संजू सैमसन कहा जाता है। वह भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के उप कप्तान है साथ ही एक विकेटकीपर और बल्लेबाज भी हैं।संजू का जन्म 11 नंवबर 1994 को केरल में तिरुवनन्तपुरम के पुलुविला में हुआ था। उन्हें केरल का एक उभरता हुआ चेहरा माना जा रहा है। वह तिरुवनंतपुरम की निवासी है और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते है। घरेलू मैदान में केरल का प्रतिनिधित्व करते है। वह आईपीएल और चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-२० में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है।

यहां तक कि 2014 के आईपीएल में भी संजू ने बढ़िया प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स में इन्हें बढ़िया मौक़ा मिला। वह अक्सर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आते थे। संजू को अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए यूएई भेजा गया।

यहां भी संजू ने चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया। इंडिया की तरफ़ से संजू सबसे ज़्यादा रन बटोरने वाले खिलाड़ी थे। इंडिया की तरफ़ से वह एकलौते खिलाड़ी थे जिन्होंने तीन अर्द्धशतक मारे थे। पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन हासिल करने वाले ख़िलाड़ियों में वह छठे नंबर पर थे। हालांकि इसके बावजूद भी भारत सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाया था।