अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से नस्लीय तनाव में बढ़ता जा रहा है। साल में ये दूसरी घटना है जब भारतीय नस्लभेद की चपेट में आए हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय छात्र को गोली मार दी गई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मुबीन अहमद नाम के इस छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है।

बता दें कि मुबीन तेलंगाना का रहने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक मुबीन अहमद फरवरी 2015 में पोस्ट ग्रेजुएशन करने अमेरिका गया था। वह एक दुकान में पार्ट टाइम नौकरी करता था। बताया जाता है कि मुबीन पर यह हमला उसी दुकान पर हुआ जहां वह काम करता था।

घटना की सूचना मिलने के बाद मुबीन के पिता तेलंगाना के कृषि मंत्री से मिले और उनसे जल्द अमेरिका वीजा दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया। उसके बाद कृषि मंत्री ने ही इस घटना की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दी।

फरवरी 2017 में कैंसस शहर में एक अमेरिकी नागरिक ने नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए भारतीयों पर गोली चला दी थी। इसमें हैदराबाद निवासी भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की मौके पर मौत हो गई थी जबकि उनके भारतीय सहकर्मी आलोक मदसानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।