मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने लंबी छलांग लगाई और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स जहां पहली बार 36000 के स्तर के पार गया वहीं निफ्टी भी 11000 के ऊपर कारोबार करने लगा। दिन के अंत में भी बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 341 अंकों की तेजी के साथ 36139 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 117 अंकों की तेजी के साथ 11083 के स्तर पर बंद हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई एक फीसद की बढ़त के साथ 24058 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.64 फीसद की तेजी के साथ 3523 के स्तर पर, हैंगैसैंग 1.18 फीसद की तेजी के साथ 32775 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.95 फीसद की बढ़त के साथ 2525 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी शेयर बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.55 फीसद की बढ़त के साथ 26214 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.81 फीसद की बढ़त के साथ 2832 के स्तर पर और नैस्डैक 0.98 फीसद की तेजी के साथ 7408 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.39 फीसद), ऑटो (0.02 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.43 फीसद), आईटी (0.44 फीसद), मेटल (1.27 फीसद), फार्मा (0.55 फीसद) और रियल्टी (0.21 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, इंफोसिस और आईओसी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट जील, गेल, अंबूजा सीमेंट, आईशर मोटर्स और विप्रो के शेयर्स में देखने को मिल रही है।