न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि भारत ने सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर सैनिको की तैनाती का लेवल बढ़ा दिया है।

पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से दावा किया कि पूर्वी सेक्टर में सैनिकों में ‘सतर्कता स्तर’ बढ़ाया गया है।लेकिन डोकलाम में सैनिकों की तादाद फिलहाल नहीं बढ़ाई जाएगी। डोकलाम में 350 सैनिक तैनात हैं।

ओपिनियन पोस्ट लगातार आपको चीन सीमा पर से कभी ग्राउंड रिपोर्ट के जरिये तो कभी विशलेषकों के जरिये वहां के ताजा हाल आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। हमने शुक्रवार को भी सिक्कम से ग्राउंड रिपोर्ट के जरिये वहां का हाल आप तक पहुंचाया था।

बताते चलें कि 33 कॉर्प्स की तैनाती सिलीगुड़ी कॉरिडोर के पास पश्चिम बंगाल के सुकना में रहती है। इसकी सीमा पर तैनाती चीन द्वारा डोकलाम के आसपास सैनिक जमावड़े के जवाब में की गई है।