भारतीय सेना ने अपने तीन जवनों की शहादत और एक जवान के शव को क्षत-विक्षत करने की घटना के 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बुधवार को भारतीय सेना ने एलओसी के कई सेक्टरों में अपने तोपखानों के मुंह खोल कर पाक सेना के सैकड़ों सैन्य ठिकानों को गोलों से पाट दिया। सूत्रों के मुताबिक, गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना के कैप्टन समेत तीन सैनिक मारे गये। पाक के करीब 20 पाक और दर्जन भर फारवर्ड पोस्ट नेस्तनाबूत हो गये हैं। इसके अलावा पीओके में चार नागरिक भी मारे गये हैं।

 रक्षा सूत्रों के मुताबिक, 2003 के बाद सेना का यह सबसे बड़ा पलटवार है। भारत ने मच्छेल सेक्टर में सैनिकों की तादाद बढ़ा दी है। अपने जवानों पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने इसका ‘भारी प्रतिशोध’ लेने का संकल्प लिया था। भारतीय सेना ने केल, पुंछ, राजौरी और मच्छेल समेत कई सेक्टरों से पाक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का मोर्चा खोला है।

बता दें कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के क़रीब तीन भारतीय सैनिकों को मारा है और इनमें से एक सैनिक के शव के साथ बर्बरता की गई।