जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इसी बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। करीब चार घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है।

इससे पहले बीते 2 सितंबर को कुलगाम के तंत्रीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी इशफाक को मार गिराया गया था। इस आतंकवादी पर लेफ्टिनेंट उमर फयाज के अपहरण और हत्या का आरोप था।

सुरक्षाबलों को सोपोर के बाहरी इलाके शंगर्रगुंड इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी करने और सर्च ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी कर रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “जैसे ही घेराबंदी कड़ी की गई, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।”