थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रविवार रात हुए सितारों से सजे रंगारंग कार्यक्रम में आईफा अवॉर्ड्स दिए गए। ये कार्यक्रम बैंकॉक के सियाम निरामित थिएटर में आयोजित किया गया। इस बार का ये समारोह कई मायनों में खास रहा। 20 साल बाद सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने आईफा के मंच पर परफॉर्म किया। इसके अलावा बॉबी देओल ने भी कई सालों बाद किसी अवॉर्ड फंक्शन पर स्टेज परफॉर्मेंस दिया। इस समारोह की मेजबानी आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने की।

फिल्म ‘मॉम’ के लिए दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को इस बार बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। बोनी कपूर ने ये अवॉर्ड लिया। फिल्म ‘ हिंदी मीडियम’ के लिए इरफान खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। जबकि विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला।

वैसे तो आईफा में कई बॉलीवुड सितारों ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दिया, लेकिन इन सबमें सबसे खास परफॉर्मेंस रेखा की थी, क्योंकि उम्र को मात देने वाली बॉलीबुड की सदाबहार ऐक्ट्रेस रेखा ने 20 साल बाद आईफा के स्टेज पर डांस परफॉर्म किया और दर्शकों की वाहवाही बटोरी। रेखा ने ‘इन आंखों की मस्ती’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘सलाम-ए-इश्क’ जैसे गानों पर शानदार डांस परफॉर्म किया।