सेंचुरियन में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान आइसीसी ने विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है। इस फाइन के चलते कोहली को अपनी मैच फीस का 25 फीसद का नुकसान उठाना पडेगा।

विराट कोहली को मैच रेफरी ने आसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के लिए बनी आचार संहिता के 2.1.1 नियम के उल्लंघन का दोषी पाया। यह नियम के तहत सजा तब मिलती है, जब खिलाड़ी विशेष का बर्ताव खेल भावना के उलट पाया जाता है।

कोहली को आइसीसी ने लेवल 1 का दोषी पाया गया है। और इसके लिए उन्हें 1 डिमेरिट अंक भी मिलेगा। बता दें कि दरअसल तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 25वें ओवर के दौरान विराट कोहली ने मैदानी अंपायर माइकल गफ से एक नहीं कई-कई बार शिकायत की। लेकिन मैदानी अंपायर विराट कोहली की शिकायत से संतुष्ट नहीं थे। ऐसे में विराट कोहली ने ऐसी प्रतिक्रिया कर डाली है, जो खेल भावना और नियमों के दायरे से बाहर चली गई। विराट कोहली गफ से बार-बार बारिश के कारण गीले हुए आउटफील्ड से गेंद के गीले होने की शिकायत कर रहे थे। विराट ने इस बात की शिकायत एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार की। लेकिन गफ ने इस बात को नहीं माना।