भारत की हिमा दास ने गुरुवार को फिनलैंड में जारी आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा है। हिमा ने राटिना स्टेडियम में हुए फाइनल में 51।46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की।

इसी के साथ वह इस चैम्पियनशिप में सभी आयु वर्गों में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं। हिमा से पहले भारत की किसी भी महिला ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के किसी भी स्तर पर गोल्ड मेडल नहीं जीता था। वह वर्ल्ड लेवल पर ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।

चौथे नंबर की लेन में दौड़ रही हिमा दास अंतिम मोड़ के बाद रोमानिया की आंद्रिया मिकलोस से पिछड़ रहीं थी। लेकिन आखिर में काफी तेजी दिखाते हुए वह बाकी धावकों से काफी आगे रहीं।

मिकलोस ने 52.07 सेकेंड के साथ सिल्‍वर मेडल हासिल किया जबकि अमेरिका की टेलर मेनसन ने 52.28 सेकेंड के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल जीता।