पंजाब और गानों का गहरा रिश्ता है जिसे लगता है आम आदमी पार्टी ने अच्छे से समझ लिया है तभी कुमार विश्वास के बाद अब दिल्ली के सीएम और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक गाना गाया है और गाना पंजाब की जनता को डेडीकेट किया है। गाने की विडियो को उन्होने अपनी पार्टी की साइट पर शेयर किया है। इसमें केजरीवाल ‘दूर गगन की छांव में’ फिल्म का गाना गा रहे हैं। इस गाने को तब किशोर कुमार ने गाया था। वीडियो में ‘केजरीवाल’ ट्विस्ट यह है कि उन्होंने इस गाने के बोल बदल दिए हैं। नए बोल कुछ यूं हैं- ‘एक ऐसे गगन के तले, जहां चोर भी ना हों, जहां भ्रष्ट भी ना हों, बस आप का राज चले’

इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के फेसबुक पेज पर डाला गया और बीस घंटे में करीब 800 बार यह शेयर हुआ है। वीडियो के नीचे कमेंट कर जनता चुटकी भी ले रही है। किसी ने लिखा है कि “आप का राज चले” से केजरीवाल का मतलब अपनी पार्टी से है, पंजाब के लोगों से नहीं।

आम आदमी के ट्वीटर अकाउंट पर ध्यान दें तो पता चलता है कि पार्टी ने अपना फोकस पंजाब पर किया है अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों तक पहुंचने की यह रणनीति 2017 के चुनाव के लिए पृष्ठभूमि तैयार करना है।