भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद नियंत्रण रेखा के पार जाकर आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के एक हफ्ते बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि नियंत्रण रेखा के पार हुए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दिखाने की कोई ज़रूरत नहीं है।

पर्रिकर ने नियंत्रण पार हुए इस अभियान को ”सौ प्रतिशत सटीक सर्जिकल स्ट्राइक” बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में देश की सीमाएं बिल्कुल सुरक्षित हैं।

हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि लोगों को ‘कुछ तत्वों’ के प्रति सतर्क रहना होगा जो देश के प्रति पूरी तरह से वफादार नहीं हैं।

पर्रिकर ने कहा, “हमारी सेनाओं की बहादुरी पर कभी किसी ने शक जाहिर नहीं किया लेकिन हाल में पहली बार कुछ लोग संदेह जाहिर कर रहे हैं।”

हालांकि उन्होंने किसी का नाम लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वीडियो जारी करने और किसी तरह का सबूत देने की कोई वजह नहीं है।

पर्रिकर ने कहा कि सेना और नागरिकों को आतंकवादियों को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है जो सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से शर्मसार होने के कारण हमला करने की कोशिश कर सकते हैं।

हालांकि बुधवार को ही कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को सैन्य कार्रवाई के बारे में ‘बढ़-चढ़कर’ तथा बिना अधिकृत किए बोलने के विरुद्ध चेताया था।