मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए दुखभरी खबर है। दिल्ली मेट्रो किराये में बढ़ोत्तरी हो गई है। आज दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बैठक में यह फैसला लिया गया। मेट्रो किराये में बढ़ोत्तरी की सिफारिश पर चर्चा की गई और इस पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। इस सिफारिश में न्यूनतम किराया 8रु से 10 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। इससे पहले बोर्ड की बैठकों में बीते नवंबर से चर्चा होती रही लेकिन अंतिम फैसला नहीं आ पाया था।

दिल्ली मेट्रो का नया किराया स्लैब 10,15,20,30,40 और 50 रुपये कर दिया गया है।हालांकि यह कब लागू होगा इस पर आखिरी फैसला दिल्ली मेट्रो खुद लेगी, जिसमें-

मेट्रो एंट्री से लेकर 2KM तक 10 रुपये

2KM से 5KM= 15 रुपये

5KM से 12KM=  20 रुपये

12KM से 21KM=  30 रुपये

21KM से 32KM= 40 रुपये

32KM से ज्यादा =50 रुपये

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल किराए में आखिरी बार सितंबर 2009 में बढ़ोत्तरी हुई थी।