श्रीनगर।

उत्तरी कश्मीर स्थित हंदवाड़ा (कुपवाड़ा) में हिंगीकोट के जंगल में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। एक अन्‍य समाचार स्रोत से पता चला है कि दो आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब हिंगीकोट में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाते हुए आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी की। आतंकियों ने घेराबंदी तोड़कर भागने के लिए फायरिंग की। जवानों ने भी पोजीशन संभालते हुए जवाबी फायर किया।

सुबह सात बजे मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब हिंगीकोट में सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान चलाते हुए आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी की। आतंकियों ने घेराबंदी तोड़कर भागने के लिए फायरिंग की। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।

अधिकारियों ने बताया कि वहां दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं। पौने आठ बजे तक आतंकियों की तरफ से लगातार गोलियों की बौछार होती रही, लेकिन उसके बाद करीब 20 मिनट तक आतंकियों की तरफ से कोई गोली नहीं चली। इस पर जवानों ने जब दोबारा आगे बढ़ते हुए तलाशी लेनी शुरू की तो आतंकियों की तरफ से फायरिंग फिर शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी।

इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल में पिछले 9 अगस्त को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउटंर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। ये तीनों आतंकी जाकिर मूसा के संगठन ‘अंसार घज़ावत उल-हिंद’ के बताए गए थे।

सुरक्षाबलों को पुलवामा के त्राल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। त्राल एनकाउंटर के बारे में कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने कहा था कि सभी तीनों स्थानीय आतंकी थे। इनमें से दो ने 2015 में और एक ने 2016 में आतंकवाद का रास्ता चुना था। इस एनकाउंटर से पहले अनंतनाग जिले में 4 अगस्त को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आई थी।