नई दिल्ली। साइबर सिटी गुडग़ांव को 24 घण्टे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सरकार 7 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस महत्वकांक्षी योजना में 4-5 चरणों के जरिए आधुनिक वितरण प्रणाली का कार्य शुरू किया जाएगा। इस योजना के शुरू हो जाने के बाद गुडग़ांव को जनरेटर और डीजल फ्री करने में सरकार को मदद मिलेगी।

इस योजना की स्वीकृति के लिए केन्द्रीय विद्युत मंत्री पीयूष गोयल व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में केन्द्रीय व राज्य सरकार की ओर से बिजली से जुड़े अनेक उच्चाधिकारियों ने गुडग़ांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने से संबंधित तकनीकी व आर्थिक पहलुओं सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
केंद्रीय विद्युत मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा द्वारा स्मार्ट सिटी गुडग़ांव के लिए की जा रही इस स्मार्ट शुरूआत के लिए केंद्र की ओर से हर  मदद उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुडग़ांव न केवल हरियाणा बल्कि देश के प्रमुख शहरों में शुमार है। उन्होंने कहा आने वाले समय में शहर की बिजली की जरूरत के साथ-साथ बिना किसी पावर कट के बिजली उपलब्ध कराने की परिकल्पना राज्य सरकार ने की है। राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना पर केंद्रीय विद्युत मंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार से जुड़े उच्चाधिकारियों के साथ तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा की।